logo

क्रिकेट का खेल

Posted by Awtar Singh Minhas - May 8, 2023
cricket

कभी अंग्रेज़ों द्वारा शुरू किया गया खेल, आज इतना लोकप्रिय हो गया है कि इंग्लैंड से निकलकर आज क्रिकेट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिआ, आयरलैंड, अफ़ग़ानिस्तान में भी खेला जाता है ।  
 
इस खेल की लोकप्रियता इतनी है की अब तो महिला क्रिकेट भी खेला जाता ह।  इस खेल की लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए टेस्ट क्रिकेट से अलग वन डे क्रिकेट की शुरुआत की गय।  पांच दिवसीय मैच आयोजित करने की जगह ५०:५० ओवर का एक दिवसीय मैच आयोजित किये जाने लगा जिसका एक ही दिन में नतीजा निकल आता है और वर्तमान में २०:२० क्रिकेट भी खेला जाता है जिसका ३:३-१/२ घंटे में नतीजा निकल आता है।  

इस खेल की लोकप्रियता देखते हुए आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग ) आयोजित की जाती है।  आईपीएल में देश विदेश के जाने माने खिलाडियों के साथ राज्य स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को भी मौका मिलने लगा है और यह राज्य स्तरीय खिलाड़ी इन अवसरों का लाभ उठाते हुए अपना हुनर , कौशल क्रिकेट में दिखा रहे हैं।  आईपीएल में अच्छा खेल खेलने वाले खिलाड़ियों को नेशनल टीम में भी खलने के मौके मिलने लगे हैं।  

इस आईपीएल में आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को अच्छे आर्थिक अवसर भी मिल रहा है।  खिलाड़ियों के साथ साथ सपोर्टिंग स्टाफ को भी अच्छे अवसर मिल रहे हैं।  नए कोचों की खोज , नए तरीके के शॉट, नयी पिचें और नए दर्शक , यह सब इस आईपीएल की देन बनती जा रही है ।  क्रिकेट के दर्शक महंगी टिकट लेकर स्टेडियम में देखने आते हैं अपने राजाओं की टीम का उत्साह वर्धन करते हैं , मगर बाद में जीत अच्छे खेल की ही होती है